बारिश की बूंदों से हुई सुबह की शुरुआत

Temperature, Drop, People, Relief, Rain, Jaipur, Rajasthan

जयपुर: राजधानी जयपुर में तड़के मौसम ने फिर पलटी मारी और बरसात हुई। इससे तापमान में गिरावट से लोगों को आग उगलती गर्मी से राहत मिली। बरसात करीब दो घंटे हुई। वहीं बरसात का यह दौर तीन-चार दिन जारी रह सकता है।

जयपुर में शुक्रवार तड़के लोगों की आंख बरसात की बूंदों की आवाज से खुली। सुबह साढ़े चार बजे बरसात शुरू हुई जो साढ़े पांच बजे तक चली। सुबह शहर के मानसरोवर सहित कई इलाकों में बरसात हुई। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बरसात हुई।

शाम तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार प्री मानसून की हवाओं के चलने से बरसात हुई है तथा बरसात का यह दौर अगले तीन-चार दिन तक जारी रह सकता है। विभाग के अनुसार राज्य में अधिकांश इलाकों में बाद छाए रह सकते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।