गांव में बने स्वास्थ्य केंद्र के भवन भी दयनीय हालत में
- पिछले महीने जिला परिषद् मीटिंग में भी उठा था मुद्दा
- जिला नागरिक अस्पताल में एक भी महिला रोग विशेषज्ञ नहीं
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Civil Hospital Kaithal: जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के 55 पदों में से 42 पद रिक्त है। जिला अस्पताल में रोजाना 1500 से दो हजार ओपीडी होती है। लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते जिलावासियों को पूरा इलाज नहीं मिल पाता। यही हाल ग्रामीणों क्षेत्रों में है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के इलाज को लेकर खोले गए 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में से 11 में डॉक्टर ही नहीं है। इस कारण लोगों को इलाज को लेकर काफी दिक्कत आ रही है। जिला नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी एक चिकित्सक का तबादला होने के बाद अब पिछले करीब पांच महीने से सिर्फ दो चिकित्सक ही हैं। इमरजेंसी में मरीज आने पर कई बार बाहर से डॉक्टर बुलाने पड़ते हैं। वहीं बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी इमरजेंसी की ड्यूटी करने को मजबूर हैं। इससे ओपीडी भी प्रभावित हो रही है। Kaithal News
पिछले दिनों ही जिला परिषद् की मीटिंग में पार्षदों ने गांवों में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर व नर्सों की कमी की बात रखी थी। उस समय मीटिंग में मौजूद डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. विकास धवन ने बताया था कि चिकित्सकों के 142 पद सेक्शन हैं, तैनाती सिर्फ 49 की ही है। जिला नागरिक अस्पताल में एक भी महिला रोग विशेषज्ञ नहीं है, ऐसे में डिलीवरी के लिए प्राइवेट अस्पताल से महिला रोग विशेषज्ञ को बुलाना पड़ता है प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है।
स्वास्थ्य केंद्र भवन भी दयनीय हालत में | Kaithal News
ग्रामीण क्षेत्र के कई स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं है तो कई स्वास्थ्य केंद्रों को बिल्डिंग ही इतनी जर्जर हो चुकी है वो कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। ऐसे में लोगों का इलाज कैसे होगा। सीवन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हालत में है। भवन से मलबा गिर रहा है। यहां काम कराने वाले कर्मचारियों को हर समय अनहोनी का डर बना रहता है। कई केंद्र तो किराए को जमीन पर चल रहे है। ढांड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आज तक भी अपनी जमीन नहीं मिल पाई है।
जिला नागरिक अस्पताल के पीएमओ डॉ. सचिन मांडले ने बताया कि नागरिक अस्पताल में स्वीकृत 55 पदों में से 13 पर ही डॉक्टर कार्यरत है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी खल रही है। विभाग को डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए डिमांड भेजी गई है। इमरजेंसी में भी डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Fake Visa: फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार