भारी बारिश से जौहड़ का पानी हुआ ओवरफ्लो, गलियों-घरों में हुआ जमा

Abohar News
Abohar News: गांव अमरपुरा की गलियों में जमा हुआ बारिश का पानी व क्षतिग्रस्त हुआ घर। तस्वीर: मेवा सिंह

लोगों में बीमारियां फैलने का बढ़ा खतरा, ग्रामीणों ने की समस्या के पक्के हल की मांग | Abohar News

  • हलका विधायक व प्रशासन इस तरफ नहीं दे रहा ध्यान, लोगों में रोष | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: विधानसभा हलका बल्लूआना के गांव अमरपुरा में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते बरसाती पानी की निकासी न होने से यहां की गलियों ने झीलों का रूप धारण कर लिया है। अनेकों घरों में भी पानी घुस गया है और नुक्सान हो रहा है। इधर गांव के सरकारी समार्ट स्कूल को जाने वाली मुख्य सड़क भी पानी में डूब गई है, जिससे बच्चों को दूषित पानी में से निकलकर स्कूल जाना पड़ रहा है। जबकि हलका विधायक व स्थानीय प्रशासन कुंभकरनी की नींद सो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में रोष पाया जा रहा है। Abohar News

वहीं भाजपा से बल्लूआना हलका इंचार्ज वन्दना सांगवाल व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण गांव में जौहड़ का पानी ओवरफ्लो हो गया है, जिसका पानी लोगों के घरों में भी घुसने लगा है और लोगों को अपने काम काज में परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के जौहड़ पर लगी पानी निकासी की मोटर को किसान तब ही चलाते हैं जब उनको खेतों में पानी देना होता है, लेकिन इन दिनों भारी बारिश के चलते खेतों में भी पानी भरा हुआ है, जिससे किसान भी मोटर नहीं चला पा रहे हैं। और जोहड़ के पानी की निकासी नहीं हो रही।

समस्या जानने नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी | Abohar News

किसानों ने कहा कि उनके गांव में अगर पानी की निकासी के लिए पाईप लाईन सेमनाले तक बिछाई जाए तो इसका पक्का हल हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि हर साल बारिश के दिनों में गांव का जौहड़ ओवरफ्लो हो जाता है और कई-कई दिन पानी गलियों में जमा रहता है।

अब भी पिछले 5 दिनों से गलियां बारिश के पानी से जलथल हैं, लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने उनके गांव में पहुंचकर गांव का कुशलक्षेम जानने की कोशिश नहीं की और बल्लूआना हलका के विधायक गोल्डी मुसाफिर भी ग्रामीणों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने जिले के डिप्टी कमिशनर और एसडीएम को उनके गांव में जमा हुए बारिश के पानी की निकासी करवाकर ग्रामीणों को तुरंत राहत दिलाने की मांग की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Fire: बिजली की दुकान में लगी भयानक आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here