हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजनैतिक रंजिश के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित करने का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण ने मंगलवार को जिला कलक्टर को शिकायत की। उन्होंने योजना का लाभ दिलवाने की गुहार लगाते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। हंसराज पुत्र लालचन्द स्वामी निवासी वार्ड 11, जोरावरपुरा, ग्राम पंचायत मैनावाली ने बताया कि वह मजदूरी पेशी व्यक्ति है तथा मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण बड़ी मुश्किल से कर पाता है। उसका करीब 40 साल पुराना कच्चा घर बना हुआ है। घर की स्थिति अब खराब हो चुकी है। उसका मकान कभी भी गिर सकता है तथा जनहानि हो सकती है। Pradhan Mantri Awas Yojana
योजना का लाभ दिलवाने की गुहार | Pradhan Mantri Awas Yojana
बारिश आने पर कमरों की छतों से अक्सर पानी टपकने लगता है। हंसराज के अनुसार उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था लेकिन रंजिशवश उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से अपात्र मानते हुए काट दिया गया जबकि वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है लेकिन राजनैतिक रंजिश के चलते उसके पक्का मकान दिखाकर उसे उक्त योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया। हंसराज ने गुहार लगाई कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए। Pradhan Mantri Awas Yojana
Badlapur Sexual Abuse : नर्सरी की मासूमों के साथ हैवानियत, ट्रेनें रोकी, पुलिस पर पथराव!