सामने से हटने पर दीवार में लगी गोली, बाल बाल बची कलाशों देवी
- आरोपी भतीजे पर पहले भी दिवाली के दिन पड़ोसी के घर फायरिंग करने के लग चुके हैं आरोप | Kaithal News
कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: गांव बात्ता में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने घर में घुसकर विधवा चाची पर अवैध असले से गोली चला दी। समय रहते सामने से हटने पर गोली दीवार पर जा लगी। चाचा ने पूरी वारदात का वीडियो उसके पास होने का दावा किया है जो उसके बेटे द्वारा बनाया गया है आरोपी पर पहले भी दिवाली के दिन पड़ोसी पर गोली चलाने के आरोप लग चुके हैं। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बात्ता स्थित नथवान पत्ती निवासी कलाशों देवी ने बताया कि उसके पति सतपाल की मृत्यु करीब 11 वर्ष पहले हो चुकी है। Kaithal News
उनका देवर सुभाष व किरण पाल से जमीन बंटवारे को लेकर आपसी मतभेद चल रहा था रविवार सुबह करीब 8:30 बजे जब वह रसोई में काम कर रही थी तब सुभाष का लड़का मोहना उर्फ मोनू उनके घर आया और उसने पिस्तौल दिखाते हुए उससे कहा कि पूरी जमीन उसके नाम कर दे। नहीं तो गोली मार दूंगा । डर के कारण उसने मोनू से कहा कि चलो तुम्हारे नाम जमीन करवा दूंगी। फिर वह वापिस बाहर की तरफ जाने लगा तो उसने रसोई के गेट में आकर शोर मचाया तो मोनू ने एकदम तहस में आकर जान से मारने की नियत से सीधी गोली उस पर चला दी। वह एकदम से रसोई में चली गई। और गोली रसोई की दीवार पर लगी और वह बाल बाल बच गई। गोली की आवाज सुनकर उसके बच्चे कमरे से बाहर आ गए। आरोपी मोनू जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। Kaithal News
थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गांव बात्ता निवासी कलाशों देवी की शिकायत पर आरोपी भतीजे मोहना उर्फ मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी पर पहले भी दिवाली के दिन पड़ोसी घर फायरिंग करने के आरोप लग चुके हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल