एएसआई को पैसे नहीं देने पर घर आकर पत्नी-बेटी के साथ की गाली-गलौच

Mohali News
मोहाली। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए जयंती माजरी के रहने वाले बलविंदर सिंह।

जमीन विवाद के चलते एएसआई ने पहले 40 हजार लिए और फिर एक लाख की मांग की

मोहाली (सच कहूँ/एमके शायना)। जमीन विवाद के चलते केस दर्ज होने पर मामले से नाम निकालने के चलते पहले एएसआई ने 40 हजार रुपए लिए और उसके बाद एक लाख रुपए की मांग करने लगा। लेकिन जब पैसे नहीं दिए गए तो एएसआई ने घर पर आकर पत्नी तथा बेटी के साथ काफी गाली गलौच की। Mohali News

यह बात जयंती माजरी के रहने वाले बलविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कही। उसने बताया कि उसके पिता के पास उसकी जद्दी जमीन थी। जिसमें से उन्होंने करीब आधा एकड़ जमीन जसपाल वर्मा तथा दीपक वर्मा को बेच दी थी। लेकिन बाद में जसपाल और दीपक ने पुलिस को शिकयात देकर कहा कि उन्हें जो जमीन दी गई वो ठीक नहीं थी। जबकि उस जमीन की रजिस्ट्री भी उनके नाम करवाई जा चुकी है। उसके बाद मुल्लापुर थाने में उनके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पिता की मौत के बाद उनका नाम पुलिस ने इस केस में जोड़ दिया।

बलविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि केस के आईओ एएसआई दलविंदर सिंह ने पहले उनका नाम केस से निकालने के लिए 40 हजार रुपए लिए और बाद में एक लाख रुपए मांग करने लगा। जब एक लाख रुपए देने से मना किया तो घर आकर गाली गलोच शुरु कर दी। बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले में एसएसपी मोहाली तथा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है। Mohali News

एएसआई बोला पैसे नहीं दिए अब देख तेरा क्या हाल होगा | Mohali News

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके ऊपर जो भी झुठा केस दर्ज हुआ है उसका फैसला कोर्ट अपने आप करेगा। कोर्ट के सामने उनके द्वारा अपना पक्ष रखा जाएगा। लेकिन केस के आईओ एएसआई को पैसे लेने का अधिकार किसने दिया है। पहले भी उसने उसे टॉर्चर करके उससे 40 हजार रुपए ले लिए और बाद में फिर से एक लाख की मांग करने लगा। जबकि उसे बताया गया कि उसकी माँ की तबियत ठीक नहीं है अभी वो पैसे नहीं दे सकता। लेकिन एएसआई ने बोला कि उसे इससे कोई मतलब नहीं है। अगर उसे पैसे नहीं दिए तो वो उसका जीना हराम कर देगा।

आरोप पूरी तरह से निराधार: एएसआई

बलविंदर सिंह द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार है। इसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। डीएसपी साहिब की नॉलेज में सारी बात है। इसे गिरफ्तार करने के लिए इसके घर पर छापेमारी की गई थी। लेकिन यह वहां से फरार हो गया था। कोर्ट भी इसकी जमानत खारिज हो चुकी है। पैसे लेने की आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है।
दलविंदर सिंह, एएसआई, थाना मुल्लापुर।

यह भी पढ़ें:– चंडीगढ़ में कल आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह