ग्रीनहेक, प्रयोग फाउंडेशन व सीसीएसई ने सीएसआर फंड से बदली तस्वीर
- शुद्ध पानी के लिए स्कूल में लगवाया वाटर कूलर व आरओ | Rewari News
- प्रयोग फाउंडेशन के शिक्षा बैंक से अब तक 11 हजार बच्चों को मिल चुका है लाभ
रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज़)। Rewari News: स्थानीय पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अब बिजली के अभाव में छात्राओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। छात्राएं अब हर समय रोशनी में न केवल डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाई कर सकेंगी, बल्कि कंप्यूटर लैब में किसी भी समय कंप्यूटर चला सकेंगी। यह संभव हुआ है बावल में संचालित कंपनी ग्रीनहेक की मदद से। कंपनी की सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत सीसीएसई व प्रयोग फाउंडेशन पंचकूला ने स्कूल में पीएमश्री कन्या स्कूल में पांच किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया है। साथ ही यहां छात्राओं को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर व आरओ सिस्टम भी लगवाया गया है। Rewari News
यह सुविधाएं छात्राओं को समर्पित करने के लिए स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रीनहेक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मिथलेश कुमार व सुनील अरोड़ा ने ग्रीनहेक की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएमश्री कन्या स्कूल के अलावा शहर के राजीव नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया गया है। इससे पूरा यूपीएचसी अब सोलर में कन्वर्ट हो गया है। इसके अलावा राजीव नगर में मरीजों व कर्मचारियों की सुविधा के लिए शुद्ध हवा की व्यवस्था के लिए एयर डक्ट सिस्टम भी लगाया गया है।
सीसीएसई की प्रतिनिधि आकृति कपूर ने छात्राओं को बिजली सुविधा मिलने पर कंप्यूटर के माध्यम से आधुनिक शिक्षा हासिल करने का प्रण दिलाया। इस अवसर पर विशेष रूप से पधारीं जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड महेंद्रगढ़ जिला की सदस्या उपासना गुप्ता ने छात्राओं को नैतिक शिक्षा, मानवीय मूल्यों व स्वच्छता पर विशेष व्याख्यान दिया। प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सूर्य घर अथवा मुफ्त बिजली योजना को आगे बढ़ाने की दिशा में संस्था का यह एक सार्थक प्रयास है। प्रयोग फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय कुमार मेहरा ने कहा कि फाउंडेशन के शिक्षा बैंक की ओर से अब तक छात्र कल्याण के संदर्भ में चलाए गए कार्यक्रमों से 11 हजार से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए हैं। प्रोजेक्ट डेंटल से 9000 स्कूली बच्चों के दांतों की जांच की जा चुकी है। Rewari News
पीएमश्री कन्या स्कूल के प्रिंसिपल धर्मबीर यादव ने कहा कि छात्राओं को मिली इस सुविधा से स्कूल का हजारों रुपये के बिजली बिल की बचत होगी। इसके लिए उन्होंने ग्रीनहेक कंपनी, सीसीएसई व प्रयोग फाउंडेशन का आभार जताया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय कुमार मेहरा, रेवाड़ी जिला संयोजक जेम्स शुक्ला, महेंद्रगढ़ जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर भेंट किए। यूपीएचसी राजीव नगर के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक ने पूरी इमारत को सोलर में कन्वर्ट करने पर आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों को हरियाली स्वरूप उन्होंने पौधे भेंट किए। Rewari News
यह भी पढ़ें:– Patwari List: कैथल के 46 तो जींद के 12 भ्रष्ट पटवारियों के नाम लिस्ट में