मानसून की पहली बारिश में ही ‘टापू’ बना शहर

Kairana News
Kairana News : मानसून की पहली बारिश में ही 'टापू' बना शहर

कई दिनों से क्षेत्र में पड़ रही उमस भरी गर्मी से स्थानीय बाशिंदों को मिली राहत

  • बारिश से नगर में कई जगहों पर हुआ जलभराव, पालिका के सफाई दावों की खुली पोल, लोगों को उठानी पड़ी परेशानियां | Kairana News

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: नगर में हुई झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया। बारिश के चलते जहां लोगो ने गर्मी से राहत महसूस की, वहीं मानसून को लेकर नगरपालिका की तैयारियां और सफाई दावों की भी पोल खुलकर सामने आ गई। जलभराव के बीच से होकर गुजरने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।विगत कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से शनिवार को लोगों को राहत मिल गई। Kairana News

दोपहर के समय झमाझम बारिश शुरू हुई, जो काफी देर तक चलती रही। अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। वैसे बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन नगरपालिका के सफाई दावों की भी पोल खोलकर रख दी। बारिश के कारण नगर के मुख्य चौक बाजार, इमाम गेट व बिसातियान आदि स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। जलभराव के बीच से होकर गुजरने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विदित रहे कि प्रतिवर्ष मानसून को लेकर नगर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की जिम्मेदारी नगरपालिका की होती है। Kairana News

पिछले दिनों नगर पालिका ईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव ने भी नालों की सफाई-व्यवस्था का जायजा लिया था। साथ ही, मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। इसके बावजूद नगरपालिका की सफाई व्यवस्था कैसी रही, यह शनिवार को मानसून की पहली बारिश होते ही हुए जलभराव से साफ हो गया।

यह भी पढ़ें:– शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग से मिलेगा शुद्ध पर्यावरण: महापौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here