गर्मी के कारण बाजार से रौनक हुई गायब

Heat, Ronak, Disappeared, Market, Haryana

बिजली के अघोषित कटों ने भी बढ़ाई लोगों की मुसीबत

अमित तनेजा/सच कहूँ न्यूज/सीवन।

गत कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोग लू से बचने के लिए अपने घरों में ही दुबके हुए है। गर्मी इतनी है कि पंखे व कुलर भी गर्म हवा फेंक रहे है जिससे लोगों का जीना दुर्भर हो गया है। जबकि सीवन में 24 घंटे बिजली मिलने की घोषणा हो चुकी है और मिल भी रही है। लेकिन गर्मी के कारण बिजली के अघोषित कट इतने लग रहे हैं कि बिजली उपभोक्ताओं को मात्र आठ घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है।

गर्मी के कारण बाजार में रौनक बिल्कुल भी दिखाई नही दे रही है। सब्जी व फल विक्रेता अपने सब्जी और फलों को बचाने के लिए पानी का छिड़काव बार बार कर रहे है लेकिन उसके बावजूद भी सूख रही है। शाम को 6 बजे के बाद ही बाजार में लोग खरीददारी के लिए निकलते हैं। लोग गर्मी के कारण सुबह और सांय को ही खरीददारी करते है ताकि गर्मी में उन्हें कोई वस्तु खरीदने के लिए बाजार न जाना पड़े।

इधर धान की फसल लगने का काम भी जोरों पर है लेकिन गर्मी ने किसानों के पसीने छुड़ा रखें है और धान की फसल का पानी सुख रहा है किसान जरनेटर से अपने फसलों को पानी देकर उन्हें सूखने से बचा रहे है। किसान जंगीर सिंह, हजूर सिंह, बलबीर सिंह, राजकुमार, अशोक कुमार का कहना है कि अगर जल्द ही बरसात न हुई तो किसानों की फसल सूखने के कगार होगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।