School Holidays: भीषण गर्मी के कारण इन राज्यों ने बढ़ाई गर्मियों की छुट्टियां, बच्चों की हुई मौज, जानें हरियाणा-पंजाब में कब खुलेंगे स्कूल

School Holidays
School Holidays: भीषण गर्मी के कारण इन राज्यों ने बढ़ाई गर्मियों की छुट्टियां, बच्चों की हुई मौज, जानें हरियाणा-पंजाब में कब खुलेंगे स्कूल

School Holidays:  पटना (एजेंसी)। बिहार शिक्षा विभाग और झारखंड सरकार ने भीषण गर्मी के कारण 15 जून, 2024 तक सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। यह निर्णय पहले 11 जून तक बंद रहने के बाद लिया गया है, जो अत्यधिक गर्मी की स्थिति के कारण प्रेरित था, जिसके कारण बड़ी संख्या में बच्चे बीमार पड़ गए थे। विभाग के आदेश में भारत मौसम विज्ञान विभाग (कटऊ) के पूवार्नुमान का हवाला दिया गया है, जिसमें भविष्यवाणी की गई है कि राज्य में 14 जून तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। एहतियात के तौर पर इस अवधि के दौरान शिक्षकों के लिए भी छुट्टियां घोषित की जाएंगी। शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है, “राज्य में व्याप्त तीव्र हीटवेव की स्थिति और आईएमडी द्वारा जारी की गई आगे की चेतावनी को देखते हुए, विभाग ने 11 जून से 15 जून तक राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।”

Eyebrow Tips: क्या आपकी भी हैं काली और खूबसूरत आईब्रो पाने की इच्छा, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, 2 से 3 हफ्तों में ही दिखाई देने लगेगा रिजल्ट!

आईएमडी के पटना केंद्र ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से गर्मी से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए यथासंभव घर के अंदर रहने का आग्रह किया है। सोमवार को नौ स्थानों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसमें बक्सर और भोजपुर में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह की गर्मी की स्थिति के जवाब में, झारखंड में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 9 जून को एक आदेश जारी कर स्कूल के समय में बदलाव किया है। केजी से लेकर 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं अब 15 जून तक सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगी। यह बदलाव सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी संस्थानों पर लागू होता है। 15 जून के बाद स्कूल अपने पूर्व निर्धारित समय पर लौट आएंगे।

जानें, हरियाणा-पंजाब में कब खुलेंगे स्कूल | School Holidays

वर्तमान में संपूर्ण उत्तर भारत गर्मी के कहर से तिलमिला रहा है। ऐसा लग रहा है मानो सूरज आग उगल रहा हो। हरियाणा राजस्थान पंजाब तीनों राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब चल रहा है। गर्मी के इन दिनों में स्कूलों में शिक्षा देना सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। यही सबसे बड़ी वजह है कि अब राजस्थान के बाद हरियाणा,पंजाब, हिमाचल,जम्मू कश्मीर,देश की राजधानी दिल्ली,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के स्कूलों में भी बाल वाटिका यानी नर्सरी क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों की छुट्टियां पहले ही हो चुकी है। हरियाणा पंजाब में 30 जून तक छुट्टियां रहेगी। हरियाणा,पंजाब व राजस्थान में 1 जुलाई को स्कूल खुलेंगे।