कैरियर गाइडेंस, बुक बैंक व सच्ची शिक्षा मुहिम के तहत दी जा रही हैं एक्सट्रा क्लास
रादौर। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा अनुयायियों द्वारा लगातार मानवता भलाई के 138 कार्य किए जा रहें हैं और जरूरतमंदों की मदद की जा रही हैं। मानवता भलाई कार्यो में विद्यादान, कैरियर गाइडेंस, बुक बैंक व सच्ची शिक्षा, ये मुहिम हैं जिसके तहत ब्लाक रादौर के सेवादारों द्वारा गांव धौंडग के र्इंट भट्ठा पर भट्ठा पाठशाला चलाकर प्रवासी मजदूरों के सैकड़ों बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा हैं। जो बच्चे अब पहली से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ रहें हैं।
वहीं इन बच्चों को जहां डेरा सच्चा सौदा की सच्ची शिक्षा मुहिम कार्य के तहत आर्थिक तौर से गरीब बच्चों को आर्थिक मदद की जाती हैं वहीं परीक्षा के दिनों में विद्यादान मुहिम के तहत उनकी सहमति के अनुसार सेवादारों द्वारा करीब एक माह से भी ज्यादा समय से एक्सट्रा क्लास लगाई जा रही हैं। ताकि उनका बेहतर परीक्षा परिणाम आने से वे जीवन में सफल हो सकें।
केरियर गाईड मुहिम के तहत भविष्य को जांच सेवादार दे रहे एक्सट्रा क्लास
सेवादार तनुज इन्सां, लवली इन्सां, विशाखा इन्सां, डॉ अंजलि इन्सां, श्याम सैनी, अंकित व जसवंत इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए भट्ठा पाठशाला चलाकर प्रवासी मजदूरों के बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। बुक बैंक के माध्यम से उन्हें स्टेशनरी देकर हर तरह से मदद की जाती हैं ताकि ये बच्चे जीवन के पड़ाव को समझ सकें वहीं समय समय पर उन्हें केरियर गाइड मुहिम के तहत भविष्य को जांचते हुए भी बेहतर जानकारियां दी जाती हैं जिससे वे अपने आप को सफल बनाकर अपना भविष्य उज्ज्वल कर सके। उन्होने बताया कि अब इन बच्चों की परीक्षाएं चल रहीं जिसके तहत उनकी लगातार मदद की जा रही हैं।
आत्मनिर्भर बन रहे हैं ईट भट्ठा पाठशाला के बच्चें
सेवादारों ने बताया कि कई बच्चें अब काफी आगे बढ़ चुकें हैं जिनमें से एक बच्ची सोनिया हैं जिसने एंट्रस पास कर अब नवोदय विद्यालय की नौवीं कक्षा में पढ़ रही हैं वहीं एक लड़की महक र्इंट भट्ठे पर र्इंटे निकालने का काम करती थी जो अब भट्ठा पाठशाला के माध्यम से जगाधरी में एक संस्थान से डीएमएलटी का कोर्स कर रही हैं। वहीं एक लड़की आईटीआई में कटिंग टेलरिंग का एक वर्षीय कोर्स कर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं, वहीं एक लड़का गुरप्रीत हैं जो यमुनानगर आईटीआई से इलैक्ट्रीशन ट्रेड से दो वर्षीय कोर्स कर रहा हैं। सेवादारों ने पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से विनती करते हुुए कहा हे! मुर्शिद जी हमें हिम्मत देते रहना ताकि हम ऐसे सेवाकार्य करते रहें ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।