Sadulpur Fire: सादुलपुर, (ओमप्रकाश) राजगढ़ थानान्तर्गत निकटवर्ती गाँव लुटाना मंगनी में गत मध्य रात्रि अज्ञात आरोपियों ने एक खेत में रखी लकड़ियों में आग लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार मदनलाल धाणक के खेत में लगाई गई, जिससे आग के कारण खेत में रखी कई क्विटल सुखी लकड़ी व कृषि यंत्र जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। Sadulpur News
इस संबन्ध में पीड़ित लुटाणा मगनी गांव के मदनलाल धाणक पुत्र मोहन लाल धानक ने बताया कि उनके गांव लुटाणा मगनी की आबादी सीमा पर दादी गोरी मंदिर के पास ही उनका खेत है, जहां पर उनके खेत के पास कुछ लोगों ने कूड़ा-कचरा डाल रखा था, लेकिन बरसात होने के कारण मदनलाल धाणक ने अपने खेत की बुआई करने के लिए कुड़ा कचरा डालने वालों को इन्कार कर कूड़ा कचरा नहीं डालने की अपील की थी। लेकिन अज्ञात लोगों ने रविवार व सोमवार की मध्यरात्रि इसी रंजिश को लेकर उनकी खेत में पड़ी तीन ट्रॉली लकड़ियों में आग लगा दी, जिससे तीन ट्रॉली लकड़ियां व कृषि यंत्र जलकर राख हो गये।
इस आग में पास में खड़े दो खेजड़ी के हरे पेड़ एवं नीम का पेड़ भी जल गया। घटना की सूचना राजगढ़ थाना पुलिस को दी, जिसके बाद एएसआई प्रदीप कुमार मीणा ने मौके पर पहुँचकर घटना का निरीक्षण किया। लुटाना मंगनी निवासी मदनलाल धाणक ने बताया कि उनका खेत गांव के पास में ही है, जिस वजह से लोग खेत में कूड़ा कचरा डालते हैं। उन्होंने रविवार शाम को ग्रामीणों को अपने खेत मे कूड़ा कचरा डालने से इंकार कर दिया था। आशंका है कि इसी के चलते किसी अज्ञात ने रंजिश मानकर आधी रात को आग लगाई है। Sadulpur News