Weather Update Today: आज भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

Weather Update
Weather Update: Weather Update: उत्तर-पश्चिमी भारत में भारी बारिश के आसार

जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार तक होगी बारिश! | Weather Update

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather Update Today: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में शुरू हुआ बारिश का दौर 15 अप्रैल की रात्रि तक समाप्त होने की संभावना है। उसके बाद मौसम एक बार फिर खुश्क नजर आएगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके साथ ही साथ ही कुछ चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं। जिसके प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने की संभावना है। Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल तक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश,जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं एवं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं इस दौरान बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। हरियाणा राज्य में 15 अप्रैल को चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी- दादरी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।

पंजाब के लिए भी चेतावनी जारी | Weather Update

भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के मौसम बुलेटिन के अनुसार 15 अप्रैल को पंजाब के पठानकोट,गुरुदासपुर, अमृतसर, तरण-तारण, होशियारपुर, नवाँशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में अधिकांश स्थानों पर तेज तेज हवाओं एवं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

राजस्थान में भी गरजेंगे बादल

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के के मौसम बुलेटिन से जारी चेतावनी के अनुसार 15 अप्रैल को अजमेर,अलवर, बारां,भरतपुर,भीलवाड़ा,बूँदी,चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई-माधोपुर,सीकर,सिरोही,उदयपुर, टोंक,बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली एवं श्रीगंगानगर जिलों में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बादलों की गर्जना होगी। वहीं इस दौरान कई स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। Weather Update

उत्तर प्रदेश में भी बदला रहेगा मौसम

आईएमडी के लखनऊ केंद्र से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 से 15 अप्रैल के दौरान आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, बरेली, बंदायू, पीलभीत, शाहजहांपुर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज,

फ़र्रुखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी, गाज़ीपुर, जौनपुर एवं चंदौली ज़िलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना रहेगी।

किसानों के लिए एडवाजरी | Weather Update

संभावित बारिश व ओलावृष्टि को देखते हुए मौसम विभाग व कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए एडवाजरी जारी की है। किसानों को फसलों की सिंचाई व किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव करने से मना किया गया है। इसी प्रकार पशुपालकों के लिए कहा गया है कि पसगुओं को खुले पानी,तालाब या नदी से दूर रखें। रात में पशुओं को शेड में ही बांधे। इसके अलावा दोपहर के समय पशुओं को खेत में खुली चराई के लिए न लेकर जाए। किसानों को अनाज मंडियों में व खेतों में रखे खुले अनाज व जिंसों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की सलाह दी गई है। वहीं किसान पककर तैयार फसलों को भी भी ढककर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– अन्तर्राजिय मोटरसाईकिल चोरों के खिलाफ सीआईए नरवाना ने की कारवाई