4 फरवरी से गांव था 32 वर्षीय रोशन, पुलिस की मजूदगी में आज शव को किया गया बरामद
कुरुक्षेत्र (देवी लाल बारना)। कुरुक्षेत्र पुलिस को 4 फरवरी से गायब चल रहे 32 वर्षीय रोशन का शव आज उसी की जमीन में दफन मिला। दरअसल 4 फरवरी को रोशन गांव समसपुर के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसमें पुलिस ने धारा 346 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति की जांच शुरू कर दी थी। परिवार ने दी शिकायत में पुलिस को बताया था की रोशन एक निजी होटल में कार्य करता था और वह 4 तारीख को शाम 7:00 बजे वहां से निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। आज पुलिस की जांच रोशन के खेतों तक पहुंची जहां पर रोशन का सब दफनाया गया था।
यह भी पढ़ें:– तीतरवाड़ा इंडियन बैंक शाखा का प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार
क्या है मामला
परिजनों का आरोप है कि एक शादी समारोह में रोशन का झगड़ा उसके चचेरे भाई से हुआ था और उसी झगड़े के चलते उसने रोशन की हत्या की। रोशन शादीशुदा था और उसका साढ़े 3 साल का बेटा भी है। आरोपी घर से फरार हैं। वही सीआईए इंचार्ज प्रत्येक ने बताया कि परिवार की शिकायत पर आरोपी राहुल जोकि रोशन के चाचा का लड़का है उसे गिरफ्तार किया गया था और उसने पूछताछ में बताया कि उसने रोशन की हत्या कर शव को खेतों में दफनाया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आज शव को बरामद कर लिया है। सीआईए इंचार्ज प्रतीक ने बताया कि इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है और इससे जुड़े दूसरे तथ्यों को भी खंगाला जा रहा है और जल्दी इस हत्या की पूरी गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।