Delhi AAP Offers ‘free tickets’: नई दिल्ली (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने सोशल मीडिया पर दिल्ली में महिलाओं के लिए अपनी मुफ़्त बस टिकट योजना को एक अनोखा मोड़ दिया है। पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘आपको दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए टिकट मिले या न मिले, लेकिन महिलाओं को दिल्ली में मुफ़्त बस टिकट मिलते रहेंगे।’’ Delhi News
आपको Diljit Dosanjh के Concert की टिकट मिले या ना मिले लेकिन दिल्ली में महिलाओं को बस यात्रा की मुफ़्त टिकट मिलती रहेगी💯 pic.twitter.com/i2D3aufRPG
— AAP (@AamAadmiParty) September 20, 2024
आप नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार गुलाबी सिंगल-जर्नी टिकट प्रदान कर रही है, जोकि महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ़्त यात्रा करने की अनुमति देती है। 20 सितंबर को सुबह 8.15 बजे पोस्ट किए गए इस वीडियो को पर करीब 52.8के व्यूज और 2.6के लाइक्स मिल चुके हैं।
इससे नाराज एक यूजर ने लिखा, ‘‘महिलाएं यात्रा टिकट खुद ले लेंगी। आप बस कॉन्सर्ट का टिकट दिला दो।’’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह तुलना करना सरासर मूर्खता है। कॉन्सर्ट में जाने के लिए खर्च किया गया पैसा सभी लोगों में बांटा जाता है। यहां डीटीसी 3000 करोड़ रुपये के वित्तीय घाटे में चल रही है और आप महिलाओं को मुफ्त टिकट दे रही है। महिलाओं को सुविधाएं देना अच्छी बात है, लेकिन डीटीसी डूब रही है, उसकी जिम्मेदारी किसकी है? यह किस तरह की ईमानदारी और नैतिकता है?’’ एक और अन्य यूजर ने कहा, ‘‘और सुरक्षा गई, तेल लेने, जिसे पानी फ्री मिलेगा, उसको अस्पताल जाना पड़ेगा, आप चुप है।’’ Delhi News
PM WANI Scheme: अब नहीं कराना पड़ेगा महंगे इंटरनेट के लिए रिचार्ज! सरकार ला रही नई योजना!