मानवता भलाई कामों को समर्पित साध-संगत: वरिन्दर बजाज | DSS Volunteers Malout
मलोट(मनोज)। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक मलोट (DSS Volunteers Malout) की साध-संगत द्वारा दूसरी पातशाही शहनशाह परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी के पवित्र अवतार माह की शुरूआत झुग्गियोंं-झौंपड़ियों में रहने वाले जरूरतमन्द लोगों को 700 गर्म कपड़े बांट कर की, बेशक चाहे सुबह के समय पर घनी धुंध थी परंतु सेवादारों ने फिर भी पवित्र अवतार माह की शुरूआत मौके मानवता भलाई कामों में अपना योगदान दिया।
इस मौके जिम्मेदार रमेश ठकराल इन्सां, सत्तपाल इन्सां ने बताया कि सेवादार सन्दीप इन्सां, शंकर इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, लव इन्सां व समूह साध -संगत के सहयोग से पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी के पवित्र अवतार माह की खुशी में स्थानीय बठिंडा रोड स्थित झुग्गियों-झौंपड़ियों में रहने वाले जरूरतमन्द लोगों को 700 गर्म कपड़े बांटे गए हैं
जिनमें से नये गर्म कंबल, लोईयां, टोपियाँ, छोटे बच्चों के बूट्ट, जुराबें, मफलर दस्तानों के अलावा टोफियां व चाकलेट भी बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि मैडम प्रवीण इन्सां, कार्तिक, योवन, क्रिश, हरप्रीत, मुस्कान, जय, वंशिका, कशिश, अंशिका, पायल, प्रभजोत और महक ने भी अपनी जेब खर्ची में से जरूरतमन्दों की मदद के लिए भरपूर सहयोग किया।
मानवता भलाई कामों में साल 2018 में भी प्रशंसनीय योगदान रहा व 2019 के पहले दिन भी
पवित्र अवतार माह की खुशी मानवता भलाई काम कर मनाना प्रशंसनीय समाजसेवी वरिन्दर बजाज
इस मौके टीचर यूनियन के नेता और प्रसिद्ध समाजसेवी वरिन्दर बजाज ने कपड़े बांटने की शुरूआत की व कहा कि डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई कामों में साल 2018 में भी प्रशंसनीय योगदान रहा व 2019 के पहले दिन भी पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी के पवित्र अवतार माह की खुशी में मानवता भलाई काम कर मनाई।
उन्होंने कहा कि इस लिए समूह साध -संगत बधाई के पात्र है जो जरूरतमन्द लोगों के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। इस मौके उन्होंने समूह साध -संगत को पवित्र अवतार माह व नववर्ष 2019 की बधाई दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो