ब्लॉक केरी (विनोद राजपूत)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए गांव 2डी की एक विधवा बहन को आशियाना ब्लॉक केरी की साध-संगत(DSS Volunteers)द्वारा बना कर दिया गया। गांव 2डी के भंगीदास गुरनाम सिंह इन्सां व ब्लॉक जिम्मवार प्रिंस सनेजा इन्सां जानकारी देते हुए बताया किस बहन सर्वजीत कौर पत्नी स्व. दर्शन सिंह जिसका पति करीबन 16 साल पहले मुझे गुजर चुका है। जिसकी चार बेटियां व एक बेटा भी है। मेहनत करके दो बेटियों की शादी कर दी। अब उसकी दो बेटियां व एक बेटा है।
एक कच्चे मकान में रहकर परिवार सहित कर रही थी गुजर बसर
यह विधवा काफी सालों से एक कच्चे मकान में परिवार सहित गुजारा कर रही थी। ब्लॉक केरी के जिम्मेवारों द्वारा संपर्क कर मकान बनाकर देने की गुहार की गई। जिसके चलते ब्लॉक केरी की साध-संगत सेवादार इस पुनीत कार्य के लिए आगे आए। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ऐसे ही मानवता भलाई कार्य करने को हमेशा तैयार रहती है। साध-संगत ने इस विधवा बहन को एक कमरा व एक रसोई घर बनाकर 3 दिन में तैयार कर दिया। ऐसा नजारा बहन की आंखें नम हो गई व बार-बार साथ साध-संगत पर पूज्य गुरु जी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करने लगी।
गुरनाम सिंह ने बताया कि इस मकान का कार्य 3 दिन में तीन मिस्त्रयों व 20 अन्य सेवादारों के अथक सेवा संपन्न हुआ। साध-संगत के इस जज्बे को देखकर आसपास के लोगों ने डेरा प्रेमियों के इस नेक कार्य की मुक्त कठ से प्रशंसा की। इस दौर में भी गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्य आज भी ज्यो के त्यों करते आ रहे हैं। धन्य है ऐसे गुरु के प्यारे। इस मौके पर ब्लॉक जिम्मेवार मक्खन इन्सां, सेवादार गोपाल इन्सां, गुरमुख इन्सां, ज्ञानदेव इन्सां व अनिल इन्सां सहित अन्य सेवादार व साध-संगत भी उपस्थित थी।
फोटो -खाटलबाना
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।