गांव चांदपुरा में डेरा सच्चा सौदा के सात श्रद्धालुओं का हो चुका है पार्थिव शरीरदान | DSS Followers
जाखल (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई((DSS Followers) हर कदम मानवता की सेवा को समर्र्पित हैं। जो जीते जी रक्तदान व मरणोंपरात शरीरदान कर इन्सानियत का फर्ज अदा कर रहे हैं। इसी कड़ी में गांव चांदपुरा में मरणोंपरात शरीरदानीयों की सूची में सातवां नाम 55 वर्षिय नाजर सिंह इन्सां ने भी अपना नाम डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में दर्ज करवाया।
उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से पावन प्रेरणा पर चलते हुए मरणोपरान्त अपना शरीर दान करने का पत्र लिया था। जिस पर फू ल चढ़ाते हुए आज उनके बड़े भाई नच्छतर सिंह एवं उनके पुत्र गुरजीत सिंह इन्सां, पुत्र गुरप्रीत इन्सां व कुलदीप इन्सां ने अपने पिता का पार्थिव शरीर मैडीकल रिर्चस हेतू महर्षि मारकंडा इस्टीट्यूट आॅफ मेडीकल सांईस मुलाना (अम्बाला) भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार देते हुए रामचन्द्र इन्सां व गांव भंगीदास जस्सी इन्सां ने संयुक्त रूप से बताया कि नाजर सिंह इन्सां पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहा था जिन्होंने मंगलवार सुबह अचानक अपने पंचभौतिक शरीर का परित्याग कर नश्वर संसार को अलविदा कह सचखंड जा विराजे। नाजर सिंह इन्सां की मृत्यु के पश्चात उनके परीवारजनों ने उनकी अन्तिम इच्छा के अनुसार उनका पार्थिक शरीर मैडीकल रिचर्स के लिए दान कर दिया।
पुत्रवधू व बेटियों ने दिया अर्थी को कांधा
इतना ही नहीं डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा-बेटी एक समान को बढ़ावा देते हुए के तहत नाजर सिंह इन्सां की अर्थी को उनकी पुत्रवधू राजविन्द्र इन्सां, बेटियां चरणजीत व परमजीत ने कन्धा भी दिया। नाजर सिंह इन्सांं के पार्थिव शरीर को विदाई देते समय ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ पवित्र नारा बोला गया। उसके उपरांत गांव में भव्य शवयात्रा निकाली गई व अतिंम विधाई के रूप में हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर रामफल इन्सां, सोनू इन्सां, शिवनारायण इन्सां, गांव सरपंच बलदेव सिंह, पंच देशराज इन्सां, पंच तरसेम ग्रेवाल, पंच पति बीकर इन्सां, उनके भतीजा पंच बिल्लू सिंह, नसीब सिंह, मेजर सिंह सुरजभान इन्सां, गुरसेवक इन्सां, बावा सिंह, पोहली इन्सां, गेज सिंह, मेघा सिंह, बलकारी इन्सां, जन्टा सिंह, जग्गी इन्सां, बहन चरनजीत कौर, करमजीत इन्सां, सुनीता इन्सां, प्रेम इन्सा इत्यादी सैंकड़ों की संख्या में सेवादार मौजूद रहे। सहित भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने शरीरदानी वीरबल इन्सां अन्तिम विदाई दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।