नूंह (सच कहूँ न्यूज)। नूंह के तावडू में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या करने के मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को वीरवार को नूंह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। नूंह कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी की रिमांड लेकर पुलिस इस मामले की जड़ तक पहुंचने का प्रसास करेगी। आरोपी शब्बीर ने ही डीएसपी सुरेंद्र के ऊपर पत्थरों से भरा हुआ डंपर चढ़ा दिया था, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी एरिया से गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे। कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था।
सरकार ने मामलें में न्यायिक जांच के आदेश किए जारी
हरियाणा सरकार ने खनन माफिया द्वारा डीएसपी की हत्या करने और उस क्षेत्र में अवैध खनन की अन्य सभी परिस्थितियों की न्यायिक जांच करने का निर्णय लिया है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह के परिवार के सदस्यों ने भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से उन परिस्थितियों की न्यायिक जांच करवाने की मांग की थी। इस संबंध में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।