खेतों में जाकर किसानों से मिले डीएसपी

Sangrur News
Sangrur News: खेतों में जाकर किसानों से मिले डीएसपी

पराली प्रबंधन संबंधी जागरुकता अभियान की संभाली कमान

  • पराली न जलाने की अपील, आधुनिक मशीनों के बारे में दी जानकारी | Sangrur News

संगरुर (सच कहूँ न्यूज)। Bhawanigarh News: संगरुर के एसएसपी सरताज सिंह चहल के निर्देश पर जिले के सभी उप मंडलों में एसपी, डीएसपी, एसएचओ और पुलिस के अन्य अधिकारी पिछले कई दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों को जागरुक कर रहे हैं। पराली प्रबंधन के इस जागरुकता अभियान के तहत डीएसपी भवानीगढ़ राहुल कौशल ने कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के साथ विभिन्न गांवों का दौरा किया और खेतों में काम कर रहे किसानों से पराली ना जलाने की अपील की। Sangrur News

डीएसपी राहुल कौशल ने बताया कि खेतों में कटाई करने वाले कंबाइन मालिकों से भी मुलाकात की गई है। उन्हें शाम 6 बजे से अगली सुबह 10 बजे तक फसल कटाई नहीं करने के सरकार के निदेर्शों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव चन्नो, लक्खेवाल, नूरपुर, माझी, भडो और आसपास के गांवों का दौरा करके किसानों को धान की पराली के प्रबंधन के लिए उपलब्ध मशीनरी के बारे में बताया गया है और संबंधित गांवों में उपलब्ध उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी गई है। अन्य आसपास के गांव है उन्होंने कहा कि किसानों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और आश्वासन दिया है कि वे ईमानदारी से पर्यावरण की रक्षा में योगदान देंगे। Sangrur News

इसके अलावा एडीसी अमित बैंबी के साथ एसडीएम भवानीगढ़ रविंदर बांसल और डीएसपी राहुल कौशल सहित अन्य अधिकारियों ने सकरौदी और खेड़ी गिललां में आयोजित किसान जागरुकता शिविरों के दौरान किसानों से पर्यावरण संरक्षक बनने का आह्वान किया। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पराली को बिना जलाए कृषि उपकरणों से जमीन में जोतने से जहां पर्यावरण की रक्षा होती है, वहीं मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ती है और आसपास के पेड़-पौधे व मित्र कीट भी सड़ने से बच जाते हैं। बैंबी ने किसानों से पराली जलाने से रोकने के अभियान में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की और उन्हें फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए उपलब्ध मशीनरी का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इन-सीटू और एक्स-सीटू प्रबंधन के माध्यम से फसल अवशेषों के प्रभावी प्रबंधन के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा पुलिस के सहयोग से गांवों में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुकूल परिणाम मिलेंगे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Rao Narbir Singh: सरपंच से शुरू हुआ राव नरबीर का सफर, अब चौथी बार बने मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here