DSP Gurbachan Singh: डीएसपी गुरबचन सिंह ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए गुरु जी के बारे में कह दी बड़ी बात…

DSP-Gurbachan-Singh

चचियानगरी। हिमाचल प्रदेश की साध-संगत ने रविवार को परम पिता शाह सतनाम जी सचखंड धाम चचियानगरी, पालमपुर (कांगड़ा) में डेरा सच्चा सौदा का रूहानी स्थापना माह का शुभ भंडारा राम-नाम का गुणगान गाकर और मानवता भलाई के कार्य करके मनाया। पावन भंडारे की खुशी में आयोजित विशाल रूहानी नामचर्चा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी तादाद में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने भाग लिया तथा नामचर्चा में भारी तादाद में पहुंची साध-संगत के आगे प्रबंधन द्वारा किए गए सभी इंतजामात कम पड़ गए।

नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए किए जा रहे 156 मानवता भलाई कार्यों को गति देते हुए जननी सत्कार मुहिम के तहत 29 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें बांटी गई। वहीं पक्षी उद्धार मुहिम के तहत 175 मिट्टी के सकोरे बांटे गए। जिन्हें साध-संगत सड़क किनारे पेड़ों, अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर रखेंगे। ताकि पक्षी को गर्मी के मौसम में अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर न भटकना न पड़े।

गुरु जी की नशा विरोधी मुहिम सराहनीय: डीएसपी गुरबचन सिंह

नामचर्चा के दौरान DSP Gurbachan Singh (पालमपुर) ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि नामचर्चा के दौरान गुरु जी का भजन ‘देश की जवानी’ सुना वह बहुत ही बढ़िया लगा। गुरु जी ने उस भजन में नशे के बुरे प्रभावों सबंधी लोगों को जागरुक किया। गुरु की नशा विरोधी मुहिम प्रशंसनीय है। मैं नामचर्चा के दौरान मानवता भलाई के किए कार्यों से बेहद प्रभावित हूँ।

DSP-Gurbachan-Singh-1

इन्सानियत पर डॉक्यूमेंट्री ने बांधा समां

नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे 156 मानवता भलाई कार्यों में शामिल 89वें कार्य इन्सानियत। जिसके तहत डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए सार्वजनिक स्थानों पर घूमते बेसहारा लोगों की सुध लेते हुए उनकी संभाल करते और उनका इलाज कराकर उन्हें उनके परिवार से मिलाते है। इसी से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। जिसके माध्यम से आमजन को इन बेसहारा, गुमशुदा व मंदबुद्धि लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।