पंजाब की तर्ज की नियुक्ति, हाईकोर्ट में लंबित है मामला
अश्वनी चावला/सच कहूँ चंडीगढ़। पंजाब सरकार की तर्ज पर अब हरियाणा सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मुख्य प्रधान सचिव नियुक्त किया है। इस पद को हरियाणा सरकार ने खास तौर पर डी.एस. ढेसी के लिए बनाया है। डी.एस. ढेसी हरियाणा सरकार में पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं और वर्ष 1982 बैच के आईएएस अधिकारी ढेसी गत वर्ष 30 जून को राज्य के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुये थे। हरियाणा सरकार ने यह पद पंजाब सरकार की तर्ज पर तैयार किया है। पंजाब में भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार को इसी तरह की पद पर नियुक्त किया हुआ है। हालांकि पंजाब सरकार द्वारा तैयार की इस पद को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में चैलेंज किया जा चुका है और सिंगल बेंच में पंजाब सरकार के खिलाफ फैसला भी आ चुका है। अब यह मामला डबल बेंच के पास सुनवाई अधीन है। इस विवादित पद को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद भी सीएम मनोहर लाल की तरफ से तरफ से न सिर्फ इस नए पद को तैयार किया गया बल्कि उस पद पर पूर्व आईएएस अधिकारी को तैनात भी कर दिया गया है। अब इस मामले को भी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती मिल सकती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।