नशे की समस्या : आप ने कैप्टन की मांगों का अनुमोदन किया

Drunken Problem: You Have Approved Captain's Demands

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने प्रदेश को नशे की समस्या से मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में उठाई मांगों का अनुमोदन किया है। पार्टी के यहां वीरवार को जारी बयान के अनुसार विधायक अमन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को इस संदर्भ में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कैप्टन ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में तीन बिंदु उठाए हैं जिनमें राष्ट्रीय ड्रग नीति बनाने, नशा छुड़ाओ केन्द्रों और बचाव पक्षों पर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित करने और पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा के कारण नशा तस्करी की समस्या का स्थाई हल करने की मांग शामिल है।

उन्होंने लिखा है कि उनकी पार्टी भी पंजाब की जवानी बचाने के लिए इन मांगों को लागू करने की वकालत करती है। अरोड़ा ने लिखा है कि प्रदेश को नशों की इस बीमारी से निजात दिलाना केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त और सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दो सालों से अधिक के कार्यकाल के दौरान कैप्टन सरकार नशे की समस्या पर काबू पाने के लिए जितना कर सकती थी, उतना भी गंभीरता के साथ नहीं किया गया।

नशे के ओवरडोज से युवाओं की मौत के मामलों का जिक्र करते हुए अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की तरह ही राजस्थान भी पाकिस्तानी सीमा से जुड़ा हुआ है पर वहां यह समस्या इतनी विकराल नहीं है और इसी तरह जम्मू कश्मीर में भी नशे की समस्या उस तरह नहीं सुनी जाती जैसे पंजाब में हर रोज सुनते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।