तलवारों और लोहे की रॉड से लैस थे शराबी
पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। जिले की सैनी कॉलोनी में कुछ नशेड़ियों ने गली में उत्पात मचाते हुए एक घर के चार सदस्यों पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। हमले में महिला की अंगुलियां कटने के अलावा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची और घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया जहां दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। वहीं अन्य दो लोगों का पानीपत सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें:– काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन पर आए पहलवान
मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाली सीमा ने बताया कि वह पानीपत (Panipat) की सैनी कॉलोनी में रहते हैं। बुधवार देर शाम उनके घर के बाहर 5 से 6 लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे और उन्होंने शराब के नशे में अपना मोबाइल पड़ोसियों की छत पर फेंक दिया। इसके बाद मोबाइल लेने के लिए उन्होंने उनके घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया। दरवाजा न खोलने पर वह गाली-गलौज करने लगे और उनके परिवार के एक सदस्य के साथ मारपीट करने लगे। बीच-बचाव में उसके परिवार के बाकी सदस्य भी वहां पहुंच गए और मामले को शांत करवा दिया।
कुछ ही देर बाद वहां 15 से 16 लोग तलवारों और लोहे की रॉड से लैस होकर पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों पर हमला बोल दिया। महिला सीमा ने बताया कि वह बीच बचाव में आई तो उसके हाथ पर भी तलवार से वार कर दिया और उसकी 4 उंगलियों को अलग कर दिया। हमले में उसका जेठ किशोर, पति पंचम व नीरज घायल हो गए। मामले की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई। डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पंचम और किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।