ईटों को लेकर बना विवाद: शराब के नशे में व्यक्ति ने मारी ईट | Crime
खनौरी/संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। गांव चांदू में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर पांच मरले प्लाट में पड़ी ईटों को लेकर हुए विवाद में अपने ही भाई की (Crime) पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना खनौरी पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयानों के आधार पर पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। थाना खनौरी में मृतक के बेटे धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि उसके दादा गोपाल राम के नाम पर पांच मरले का पंचायती प्लाट है, जिसे उसके पिता मीचिया राम व चाचा मांगा राम को दादा गोपाल राम ने दिया था।
पुलिस कार्रवाई, पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज | Crime
प्लांट में बहुत सी पुरानी ईट व पत्थर पड़े हुए हैं। उसका चाचा मांगा राम व उसका बेटा गुरनाम सिंह शराब के नशे में ईटों को उठाने के लिए उनके घर के बाहर आकर गाली-गलौच करने लगे। जब उसने अपने चाचा व भाई को गाली गलौच करने से रोका तो उन्होंने उससे भी झगड़ा किया। दोनों शराब पीकर उन्हें गालियां देते हुए प्लांट से ईटें उठाने के लिए कहने लगे। उसने कहा कि वह कल र्इंटें उठा लेंगे। इसी बात को लेकर चाचा व उसका बेटा उसे लड़ाई करने आगे बढ़ने लगे तभी उसका पिता मीचिया राम वहां पर पहुंच गया और दोनों को शांत करने लगे।
दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार की जा रही छापामारी | Crime
- गुरनाम सिंह ने गली में पड़ी एक ईंटे उठाकर उसके पिता मीचिया राम के सिर में दे मारी।
- ईंट के प्रहार से उसका पिता मीचिया राम बेहोश होकर धरती पर गिर गया।
- शोर होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए,
- जिसके बाद चाचा व उसका भाई मौके से फरार हो गए।
- उसके पिता को मूनक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।
लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे संगरूर के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया।, वहां से उसे पटियाला रैफर कर दिया, बाद में चंडीगढ़ पीजीआइ लेकर चले गए। जहां पर रविवार को उनकी मौत हो गई। थाना मुखी इंस्पेक्टर करतार सिंह ने कहा कि धर्मपाल के ब्यान पर गुरनाम सिंह व मांगा राम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।