भूथनकला में शराबी ने इकलौते बेटे की सिर में डंडे मारकर की हत्या

Fatehabad News
Bhuna News: भूथनकला गांव के खेतों की ढाणी में जवान युवक की हत्या मामले में जांच पड़ताल करती पुलिस टीम

रविवार की अलसुबह जब बेटे को खून से लथपथ और मरा हुआ पाया तो वह दरवाजा तोड़कर मौके से खिसक गया

भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: भूथनकला गांव के खेतों की ढाणी में शनिवार की देर रात्रि को एक शराबी बाप ने इकलौते जवान बेटे के सिर में डंडे मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद रविवार अलसुबह जब बेटे को खून से लथपथ और मरा हुआ पाया तो वह दरवाजा तोड़कर मौके से खिसक गया। वारदात के समय आरोपी की पत्नी और मृतक की मां अपनी बेटी के ससुराल चिकनवास गांव में एक दिन पहले ही उससे मिलने गई थी। मगर पीछे से घर में बड़ी वारदात हो गई। आरोपी ने रोते- बिखलाते हुए पत्नी को बताया कि शराब के नशे में उसने अपने बेटे परमजीत की हत्या कर दी। जिसके बाद वारदात की जानकारी भूना पुलिस को दी गई। Fatehabad News

कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार बिश्नोई दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन जब उन्होंने भूना थाना सीमा से बाहर और फतेहाबाद एरिया में होने के बाद सदर फतेहाबाद पुलिस थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह को अवगत कराया। सूचना मिलते ही सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पाया कि 17 वर्षीय परमजीत की हत्या उसके बाप सुरजीत सिंह ने डंडे मारकर की है। वारदात के समय बाप और बेटा एक ही कमरे में सोए हुए थे और अंदर से दरवाजे पर ताला लगाकर बंद किया हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि सुरजीत सिंह मनोरोगी है और अधिक शराब सेवन के कारण बेटे की डंडे से हत्या करके वहीं सोया हुआ था।

भूथनकला में घर जमाई है सुरजीत सिंह | Fatehabad News

इकलौते जवान बेटे की हत्या में आरोपी सुरजीत सिंह जिला हिसार के सदलपुर गांव का है। उसकी शादी करीब 20 साल पहले भूथन कला में मोमन राम कुलड़िया की बेटी रोशनी के साथ हुई थी। मोमन राम के दो बेटे हैं, जो वर्तमान में दोनों ही शीशपाल मंदबुद्धि और जिले सिंह पत्नी की हार्ट अटैक से मृत्यु होने के बाद से ही मनोरोगी है। हालांकि परमजीत पिछले कई वर्षों से अपने मामा के पास नैनीहाल में रह रहा था। बुजुर्ग मां के आकस्मिक निधन के बाद करीब 3 वर्ष पहले रोशनी देवी अपने भाइयों की परवरिश के लेकर भूथनकलां में पति सुरजीत को लेकर आ गई।

इसलिए सुरजीत सिंह घर जमाई के रूप में भूथनकला खेत ढाणी उनके साथ रहने लगा। शुक्रवार को रोशनी देवी घर से अपनी बेटी के पास उसकी ससुराल मिलने गई थी। वारदात की सूचना मंदबुद्धि शीशपाल ने खेत पड़ोसी को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल आरंभ की। सीन आॅफ क्राइम टीम इंचार्ज डॉक्टर जोगिंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर हत्या से संबंधित कई पहलुओं के साक्ष्य जुटाए।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि भूथनकला के खेत ढाणी में एक 17 वर्षीय युवक की हत्या कर देने से संबंधित सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या से जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों की जांच की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में उसके बाप द्वारा ही इकलौते बेटे की हत्या डंडे से करने की बात सामने आई है। पुलिस मामले को लेकर अपनी जांच पड़ताल में लगी हुई है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– जनवरी में होगा निशुल्क पट्टा वितरण का दूसरा चरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here