चित्तौड़गढ़, (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को मंगलवाड थाना पुलिस (Mangalwad police station) ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों (Drugs Smuggler) के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये 223.62 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 45 लाख आंकी गई है। तस्करी में शामिल दोनो भाई सिरोही जिले के रहने वाले है। Chittorgarh News
एसपी राजन दुष्यन्त के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई के तहत एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व सीओ बडीसादडी डॉ कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में शनिवार को थानाधिकारी मंगलवाड़ रविन्द्र चारण, एएसआई संतोष कुमार, कांस्टेबल करनल सिंह, छोगालाल, मनोज व दिलीपसिंह के साथ गश्त पर थे। Chittorgarh News
गश्त के दौरान चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर राधेकृष्णा गेस्ट हाउस के सामने संदिग्ध दो व्यक्तियों को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उनके पास 223.62 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर मिली। जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख है। इस पर सिरोही जिले के तेलपुर थाना पिण्डवाडा निवासी आरोपी भाइयों सोमाराम भील पुत्र गोपाराम (20) व कालू राम भील (22) को गिरफ्तार किया गया है। Chittorgarh News
यह भी पढ़ें:– 9 करोड़ की स्मैक बरामदगी मामला: वांछित पूर्व सरपंच पकड़ा