एसपी का आह्वान, नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधि नशे के खिलाफ अभियान में दें सहयोग
- 768 अभियोग दर्ज, 1321 नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा
सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अग्रणी भूमिका निभाए ताकि इस मुहिम को सफलता के शिखर तक पहुंचाया जा सके। गावं मांगेआना में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में खुद पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने पंहुकर नशा विरोधी शपथ दिला कर आह्वान किया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने नव निर्वाचित पंच सरपंचों को साफ-साफ कहा गया है कि न तो नशे को बढ़ावा देंगे और ना ही नशे में संलिप्त लोगों की मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें:– इस तरीके से आप हर माह सैलरी के बराबर कर सकते है कमाई
पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने जिला के सभी जनप्रतिनिधियों को जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का भी आहवान किया है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में बीते 17 माह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला भर में 8 नशा तस्करों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाकर नशा तस्करी पर लगाम लगाते हुए 768 अभियोग दर्ज किए हैं और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 1321 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।
सार्थक नजर आ रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ के परिणाम
त्योहारीं सीजन के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन का नशे के खिलाफ अभियान बेहद सफल रहा। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला भर में नशे के खिलाफ ‘आॅपरेशन क्लीन’ के माध्यम से जोरदार अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला पुलिस जहां नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कस रही है वहीं आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार पुलिस के अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
8 किलो 603 ग्राम हेरोइन व 58 किलो 476 ग्राम अफीम बरामद
17 माह की अवधि के दौरान 8 किलो 603 ग्राम हेरोइन, 58 किलो 476 ग्राम अफीम, 5596 किलो 98 ग्राम चूरा पोस्त, 79 किलो 384 ग्राम गांजा तथा करीब 60 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए है । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने 17 माह पूर्व 13 जुलाई 2021 को जिला पुलिस अधीक्षक सरसा का कार्यभार संभाला था। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-2048 जारी किए गए है जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है।
अन्य राज्यों की पुलिस भी अपना रही मुहिम
पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन खुद इस अभियान की कमान संभाले हुए हैं और वह जिला के युवाओं के बीच में जाकर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला पुलिस द्वारा नशे से प्रभावित कई गांवों को चिन्हित कर लगातार जहां नशा बेचने वालों की धरपकड़ की जा रही है वहीं आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा हैं। डॉ. अर्पित जैन के द्वारा चलाई गई इस मुहिम को अन्य राज्यों की पुलिस भी अपना कर नशे जैसी सामाजिक बुराई पर काबू पाने में काफी हद तक कामयाब हो रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।