युवक के कब्जे से नशीली टेबलेट बरामद

Tarn Taran News
Tarn Taran News: तरनतारन में हेरोइन के साथ नार्को तस्कर गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पीलीबंगा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशे में इस्तेमाल होने वाला 900 टेबलेट बरामद की है। पकड़ा गया युवक हनुमानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव का निवासी है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी से नशीली टेबलेट की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पीलीबंगा पुलिस थाना की एसआई सुमन के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार रात्रि को गश्त कर रही थी। देर रात गश्त के दौरान पुलिस टीम ने पीलीबंगा मंडी में एक युवक को संदिग्धावस्था में घूमते देखा। शक होने पर युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 900 नशीली टेबलेट बरामद हुई। पुलिस ने मौके से कलीम उर्फ गुच्छा (22) पुत्र सलीम निवासी डबलीबास मौलवी पीएस सदर हनुमानगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण की तफ्तीश थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण कर रहे हैं। Hanumangarh News

शाह सतनाम जी पुरा के इस इन्सां ने कुछ इस तरह से मनाया अपना जन्मदिन!