नशा तस्करी और अवैध हथियारों के कार्टेल का भंडाफोड़

Amritsar News
Amritsar News: नशा तस्करी और अवैध हथियारों के कार्टेल का भंडाफोड़

3.5 किलो हेरोइन, 1.5 किलो पाउडर व हथियारों सहित दो गिरफ्तार

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के कार्टेल का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.5 किलोग्राम हेरोइन, 1.5 किलोग्राम मेथाक्वालोन पाउडर और दो पिस्तौल समेत एक अत्याधुनिक 9 एमएम ग्लॉक बरामद किया है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आज बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान वंश उर्फ बिल्ला निवासी बिल्ले वाला चौक अमृतसर और सोनू चौरसिया निवासी दशमेश नगर अमृतसर के रूप में हुई है। डीजीपी ने बताया कि मामले से जुड़े आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। यह तस्करी बॉर्डर पार से की जा रही थी और मेथाक्वालोन ड्रग मेट्रोपॉलिटिन शहरों में रेव पार्टीज में प्रयोग की जाती है। आरोपी पिछले तीन महीने से यह काम कर रहे थे।

जाल बिछाकर किया गिरफ्तार | Amritsar News

इस संबंधी ओर जानकारी देते हुए अमृतसर के पुलिस कमिश्नर (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी वंश उर्फ बिल्ला की मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तता की पुख्ता जानकारी के आधार पर सीआईए अमृतसर की पुलिस टीमों ने मोहकमपुरा क्षेत्र में जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 3.5 किलोग्राम हेरोइन, 1.5 किलोग्राम मेथाक्वालोन पाउडर और आॅस्ट्रिया निर्मित एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर मिली खुफिया जानकारी के आधार पर एक अन्य कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने मोहकमपुरा क्षेत्र में बटाला रोड के सनसिटी मोड़ से आरोपी सोनू चौरसिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 बोर का पिस्तौल बरामद किया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की संभावना है। इस संबंधी मामले में थाना मोहकमपुरा में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:– Farmers Protest: धान की लिफ्टिंग न होने पर फूटा किसानों का गुस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here