नशा तस्कर की प्रॉपर्टी सील, 25 लाख की संपत्ति जब्त

Abohar News
Abohar News: नशा तस्कर की प्रॉपर्टी सील, 25 लाख की संपत्ति जब्त

छह सालों से बेच रहा नशीला पदार्थ, घर के बाहर लगाया नोटिस | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रदेश में नशा तस्करों की प्रॉपर्टी सीज की जा रही है। जिसके तहत अबोहर के थाना सिटी टू की पुलिस ने वरियाम नगर गली नंबर दो में एक नशा तस्कर का मकान सीज किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कई सालों से नशा तस्करी का धंधा करता आ रहा था, जिससे आरोपी ने कई लाख की प्रॉपर्टी बना ली थी। जिसे पुलिस द्वारा सील किया गया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के घर शुक्रवार को नोटिस भी चस्पा किया है। Abohar News

डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ की अगुवाई में जिले में नशे को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विपन बत्तरा पर 65 किलो पोस्त का दर्ज है। आरोपी नशा तस्कर पिछले 6 साल में नशे की तस्करी से ये प्रॉपर्टी बनाई है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस की धारा के तहत उसका एक ट्रक, जिसकी कीमत 12 लाख रूपए है, व एक घर, जिसकी कीमत करीब 13 लाख रूपए है। इसी तरह नशा तस्कर की कुल 25 लाख की प्रॉपर्टी सीज की गई है। डीएसपी ने बताया कि इससे पहले भी कई नशा तस्करों की प्रॉपर्टी सीज की जा चुकी है, और इसी कड़ी के तहत गांव पतरेवाला में भी एक नशा तस्कर की प्रॉपर्टी सीज की जानी है। इस मौके पर सिटी थाना टू की प्रभारी प्रोमिला सिद्धू भी मौजूद थी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Constable Exam: 25 को होगी हरियाणा पुलिस में सिपाहियों की लिखित परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here