भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद, गिरफ्तार
संगरूर (गुरप्रीत सिंह)। शेखुपुरा बस्ती में थाना सिटी संगरूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक घर में से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की खेप बरामद की है। शहर में ही गोल गप्पे व दही भल्ले की रेहड़ी लगाने का काम करने वाले मकान मालिक सहित उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
बड़े तस्करों से जुड़े थे तार
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी संदीप कुमार बडेरा व एसएचओ सिटी दीपइंद्रपाल सिंह जेजी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राकेश कुमार उर्फ मास्टर अपने घर पर ही अफीम, भुक्की, देसी शराब रखकर इनकी बिक्री करता था। पुलिस ने सूचना के आधार पर घर में छापामारी की तो तलाशी लेने पर डबल बैक के बॉक्स में रखे गए प्लास्टिक के थैले में से 8 किलो डोडा बरामद किए, जिसे बारीक पीस कर भुक्की के रूप में ग्राहकों की मांग अनुसार बेचा जाता था।
इसके अलावा 2 किलो 720 ग्राम अफीम, 24 बोतल चंडीगढ़, मार्का देसी शराब व 30,700 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार उर्फ मास्टर व उसकी पत्नी सोमा रानी को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सख्ती से पूछताछ कर रही है, जिससे कई अन्य बड़े नशा तस्करों के गिरफ्त में आने की संभावना है।
कप बोर्ड में बनवाया था गुप्त लॉकर
पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो उस समय पुलिस हैरान हो गई जब घर में लगे कप बोर्ड की तलाशी के दौरान उसमें बने गुप्त लॉकर को खोला। इस गुप्त लॉकर में प्लास्टिक के लिफाफों में लपेट कर रखी 2 किलो 720 ग्राम अफीम पुलिस ने बरामद की। एसएचओ जेजी ने बताया कि आम तौर पर कप बोर्ड में ऐसा गुप्त लॉकर नहीं होता, लेकिन इस कप बोर्ड में कपड़े रखने की जगह के पीछे गुप्त लॉकर नशीले पदार्थो के छुपाने के लिए ही खास तौर पर तैयार करवाया गया था।
अफीम में मिलाते था आरारोट
डीएसपी ने बताया कि आरोपी राकेश अफीम कम कीमत पर खरीदता था, लेकिन इसकी मात्रा को बढ़ाने के लिए इसमें आरारोट व अन्य चीज मिलाकर उसकी मात्रा को बढ़ा लेता था। इसमें से अफीम की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहक को मांग के अनुसार बेचता था। बरामद की गई अफीम का खरीद रेट अनुमान 3.50 लाख रुपये हो सकता है, जिसे 6 लाख से अधिक कीमत पर बेचा जाता था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।