अबोहर में एक नशा तस्कर काबू, पुलिस को देख भागने लगा, 15 ग्राम हेरोइन बरामद

Tarn Taran News
Tarn Taran News: तरनतारन में हेरोइन के साथ नार्को तस्कर गिरफ्तार

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर के सीआईए स्टाफ की पुलिस द्वारा गश्त के दौरान पैदल जा रहे एक व्यक्ति को 15 ग्राम हेरोइन (Heroin) सहित गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ थाना सिटी वन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई गुरिन्द्र सिंह ने बताया कि गुरू कृपा कॉलोनी पार करके पुलिस पार्टी जब गांव सीडफार्म पक्का ऐरिया में पुरानी जूस फैक्ट्री के बैकसाइड पहुंची तो सामने से एक नौजवान पैदल आता दिखाई दिया। Abohar News

जो पुलिस पार्टी को सामने देखकर एकदम से घबराकर साइड को मुड़ने लगा और जाते समय उसने अपनी जेब से एक सफेद लिफाफा जमीन पर फैंक दिया। जिसको शक के आधार पर पुलिस ने काबू कर फैंके गए लिफाफे की तालाशी ली तो उसमें से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव सीडफार्म पक्का निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। पुलिस की ओर से आरोपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– पशु विज्ञान केन्द्र द्वारा गांव भटगांव में किया गया पशुपालक किसान गोष्ठी का आयोजन