हरियाणा एनसीबी युनिट हिसार ने तस्करों को जिला जींद में गाँव जुल्हेड़ा से किया गिरफ्तार
धमतान साहिब (सचकहूँ / कुलदीप नैन)। हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ (Drug News) चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो तस्करों को 6 किलो 400 ग्राम अफीम सहित ट्रक, मोटरसाइकिल काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस विषय पर जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों यूनिट हिसार के इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा एनसीबी पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन और डीएसपी हिसार राज सिंह के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हिसार यूनिट की एक पुलिस टीम दिनांक 04.05.2023 को बस स्टैंड, गांव जुलहेड़ा, जिला जींद क्षेत्र में उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में गस्त पर थी।
जरायम की दुनिया का बादशाह अनिल दुजाना एनकाउंटर मैं ढेर
इस टीम द्वारा एक खास मुखबिर की इत्तला पर बस स्टैंड जुलहेड़ा (Drug News) में नाका लगाकर ट्रक ड्राइवर आरोपी राजबीर पुत्र महेन्द्र गांव वलंभा जिला रोहतक व दिलावर पुत्र राजेन्द्र वासी गांव जुलहेड़ा जिला जींद को 6 किलोग्राम 400 ग्राम अफीम सहित काबू किया। मौके पर इस्तेमाल ट्रक व मोटरसाइकिल को भी काबू किया गया। जिस पर मुकदमा नंबर 105 थाना सदर नरवाना दर्ज करके तफ्तीश सह उप निरीक्षक सत्यपाल द्वारा की जा रही है। आरोपीयों को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपीयों से पूछताछ की जाएगी व सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एनसीबी यूनिट हिसार इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
एनसीबी की आमजन से अपील | Drug News
इसके साथ साथ आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री न0 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें , ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।