प्रतिबंधित दवाईयां बेचने पर किया सील | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय ठाकर आबादी गली नंबर 12 में सोमवार को ड्रग इंस्पैक्टर (Drug Inspector) ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक मेडिकल पर रेड करते हुए उक्त मेडिकल को बैन की गई दवाएं बेचने पर सील कर दिया है। वहीं जिला ड्रग इंस्पैक्टर के आने की सूचना मिलने पर शहर के अनेक मेडिकलों के संचालक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर चले गए। जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पैक्टर शीषन मित्तल ने बताया कि विभाग को पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में बने एमएस मेडिकल हाल पर नशीली दवाएं और विभाग द्वारा बैन की गई दवाआें को बेचने की शिकायतें मिल रही थी,
जिस पर आज उनकी टीम ने सिटी टू के थाना प्रभारी चन्द्र शेखर व उनकी टीम के साथ उक्त दुकान पर आकर जांच पड़ताल की। इस दौरान दुकान में 8 प्रकार की ऐसी दवाएं बरामद हुई, जिनको बिना डॉक्टर की पर्ची के दिया नहीं जा सकता। वहीं यह मेडिकल संचालक बिना किसी प्रकार के खरीद-बेच का हिसाब रखे दवाएं बेचकर विभाग को चूना लगा रहा था। इसलिए आज उक्त मेडिकल से दवाओं को जबत कर मेडिकल को सील कर दिया गया है। अब इसके खिलाफ बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी। Abohar News
इधर मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने कहा कि एसएसपी के निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी मुहिम चलाई जा रही है। इसलिए कोई भी मेडिकल संचालक किसी प्रकार की नशीली दवा बिना डॉक्टरी पर्ची के किसी मरीज को न दें और अपने लाईसैंस पूरे रखें। अगर कोई मेडिकल संचालक बिना डॉक्टरी पर्ची के किसी को नशीली दवा या इंजेक्शन देते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Abohar News
यह भी पढ़ें:– अब सभी जिला अस्पताल होंगे अपग्रेड, पंजाबियों को मिलेंगी उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं