‘नशे के विरुद्ध युद्ध‘ अभियान के समर्थन में उतरी पंचायतें

Punjab News
Punjab News: ‘नशे के विरुद्ध युद्ध‘ अभियान के समर्थन में उतरी पंचायतें

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। Drug Free Punjab: पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ मुहिम ने रंग लाना शुरु कर दिया है। नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को देखते हुए ग्राम पंचायतों ने नशा तस्करों के पक्ष में न खड़े होने की तैयारी कर ली है। पंजाब के अधिकांश गांवों की पंचायतों ने नशा विरोधी अभियान में शामिल होकर पंजाब को नशा मुक्त बनाने का जिम्मा उठाया है। Punjab News

इस मुहिम के तहत जिला बठिंडा के ब्लॉक संगत की पंचायतों ने किसी भी नशा तस्कर की कोई मदद न करने की शपथ ली है। विभिन्न गांवों के सरपंचों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ अभियान का जोरदार प्रचार किया और प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई के दौरान तस्करों को कोई मदद नहीं देने की शपथ ली। Punjab News

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके तहत कैबिनेट मंत्रियों की कमेटियां बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। पंजाब सरकार ने नशा तस्करों को नशा बेचने से रोकने और नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराकर उनका इलाज कराने का काम भी शुरू कर दिया है। Punjab News

यह भी पढ़ें:– Gurugram Fire: गुरुग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here