ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त भारत सेमिनार का आयोजन

Meerapur News
Meerapur News: ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त भारत सेमिनार का आयोजन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Meerapur News: भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए एक विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहारनपुर से आए हुए शिक्षाविद एवं प्रेरक विचारों से युवाओं का मार्गदर्शन करने वाले सौरव लूथरा एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मीरांपुर शाखा की संचालिका बहन अनमोल कुमारी द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहकर सुखी जीवन जीने के सूत्रों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। Meerapur News

सभी छात्र- छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा नशा मुक्ति एवं इसके प्रति जागरूकता की शपथ ली गई। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सौरव लूथरा ने बताया कि मनुष्य का स्वभाव है कि वह बुराईयों की ओर शीघ्रता से आकर्षित होता है और बुराईयां उसको सहज प्रतीत होती हैं जबकि उनका परिणाम बहुत ही दुष्कर होता है। उन्होंने बच्चों को आध्यात्मिकता के रास्ते पर चलकर बुरी आदतों से दूर रहने एवं सहजता को अपनाने का पाठ पढ़ाया। ब्रह्माकुमारी अनमोल बहन ने ध्यान एवं योग के द्वारा अपने मन एवं शरीर पर नियंत्रण में रखने के गुर सिखाए। Meerapur News

उन्होंने बच्चों को नियमित ध्यान करने एवं बुरी आदतों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं को आगामी त्योहारों स्वतंत्रता दिवस, रक्षा-बंधन एवं जन्माष्टमी के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को सीखी हुई अच्छी बातों को जीवन में उतारकर उनसे स्वयं लाभ लेने एवं दूसरों को भी लाभान्वित करने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर युविका, अरविन्द, रंजीता, पूजा चौधरी, ज्योति चौधरी एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा। Meerapur News

यह भी पढ़ें:– सीओ कार्यालय पर पहुंचे कण्डेला के ग्रामीण, कार्यवाही की मांग