सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने जिला पुलिस व यूथ क्लब एसोसिएशन द्वारा नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए बनाई गई फिल्म ‘वापसी’ के ट्रेलर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ बनाई गई फिल्म ‘वापसी’ शीघ्र ही नशे से प्रभावित गांवों में दिखाकर आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरुक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म नशामुक्त समाज बनाने में कारगर साबित होगी। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्त गांवों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने फिल्म निर्माण में यूथ क्लब एसोसिएशन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में युवाओं की भागीदारी और भी अति आवश्यक है क्योंकि अक्सर युवा ही नशे की चपेट में आकर अपराध की और अग्रसर हो रहे है। पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रह कर शिक्षा खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने मां बाप के सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों की जगह जेल में है इसलिए नशा बेचने वालों की सूचना बेझिझक होकर टोल फ्री नंबर 1800-120-2048 पर पुलिस को दें, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।