जिला शिक्षा अधिकारी को दिया अभियान चलाने का जिम्मा
यमुनानगर। (सच कहूँ/लाजपतराय) उपायुक्त राहुल हुड्डा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों में नशे की आदत न हो इसके लिए सभी स्कूलों में नशा मुक्त जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि युवा पीढ़ी को इस बुरी आदत से बचाया जा सकें। उपायुक्त मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में प्रार्थना के समय बच्चों को नशे से होने वाले नुक्सान के बारे में जानकारी दे तथा नशे के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्में दिखाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलें में नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए काम करे। हमारा लक्ष्य जिलें को समय रहते ड्रग्स मुक्त बनाना है इसके लिए शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों व सार्वजनिक स्थानों पर नशे से होने वाले नुक्सान के बारे मेंं जागरूक किया जाए तथा स्कूलों में पेंटिंग, स्लोगन, भाषण प्रतियोगिताएं करवाई जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को नशे से सचेत किया जा सके। इस अवसर पर एसडीएम जगाधरी अशोक कुमार, डीईटीसी (सेल्स) अशोक पंचाल, जिला न्यायवादी धर्मचंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
दवाइयों की दुकानों का किया जा रहा निरीक्षण: डॉ. मनजीत सिंह
सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि वह समय-समय पर दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण कर रहे है। पिछले दिनों ड्रग्स अधिकारी ने भी 5 स्थानों पर निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि नशा किसी प्रकार का भी हो वह जानलेवा है। हमें सभी के सहयोग से जिले को नशा मुक्त बनाना है।
जिला परिषद् के सीईओ नवीन आहुजा ने बताया कि जिले में नशा पर अंकुश लगाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि हो सकें तो ग्राम सभा की बैठक में उपस्थितजनों को नशा मुक्ति पर फिल्म दिखाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि 6 फरवरी से एचआईआरडी नीलोखेड़ी में पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में भी विशेषज्ञों द्वारा नशा मुक्ति पर जानकारी दी जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।