नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी मंजूरी
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने टिड्डियों पर नियंत्रण संबंधी कार्रवाई के लिए ड्रोन से कीटनाशकों के छिड़काव को सशर्त मंजूरी प्रदान की है। कीटनाशकों के छिड़काव के लिए दो कम्?पनियां तय की गई हैं। टिड्डियों के हमले की आशंका को देखते हुए बिहार सरकार ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने इसकी रोकथाम के लिए ड्रोन से कीटनाशकों के छिड़काव की सलाह दी है। किसान भी संगठित तरीके से तेज आवाज कर टिड्डी दल को भगा सकते हैं।
इस बीच कृषि मंत्रालय ने टिड्डी नियंत्रण क्षमता को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त 55 वाहनों की खरीद का आदेश दिया है। टिड्डी नियंत्रण संगठनों के पास कीटनाशकों का पर्याप्त भंडार (53,000 लीटर मैलाथियान) है। कृषि यांत्रिकीकरण पर उप-मिशन के तहत, राजस्थान के लिए 2.86 करोड़ रुपए की लागत से 800 ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रे उपकरणों की सहायता स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, वाहनों, ट्रैक्टरों को भाड़े पर लेने और कीटनाशकों की खरीद के लिए 14 करोड़ रुपए राजस्थान के लिए जारी किए गए हैं। वाहनों, छिड़काव उपकरणों, सेफ्टी यूनिफॉर्म, एंड्रॉइड एप्लिकेशन की खरीद और प्रशिक्षण के लिए 1.80 करोड़ रुपए गुजरात के लिए भी जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े – 8 वर्षों से लापता 32 वर्षीय युवा को अपनों से मिलाया
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।