जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राज्य के अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से 550 ग्राम हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बीएसएफ खुफिया इकाई द्वारा अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों के साथ एक ड्रोन की मौजूदगी के बारे में दी गयी सूचना के आधार पर, बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध क्षेत्र में तुरंत व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। Jalandhar News
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान, सुबह लगभग 07:30 बजे, जवानों ने अमृतसर जिले के रोरनवाला खुर्द गांव के बाहरी इलाके से संदिग्ध हेरोइन के एक पैकेट (कुल वजन- 550 ग्राम) के साथ 01 ड्रोन को सफलतापूर्वक बरामद किया। मादक पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए थे। पैकेट के साथ दो रोशनी वाली पट्टियाँ और नायलॉन की रस्सी से बना एक लूप भी मिला। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गयी है। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– Fencing Scheme: फसलोें को निराश्रित पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी योजना हो रही कारगर सिद्ध