जम्मू (एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा लगे अरनिया सेक्टर में देखे गए ड्रोन पर गोली चलाकर उसे वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में धकेल दिया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि सैनिकों ने भारतीय सीमा में 200 मीटर की ऊंचाई पर मंगलवार रात करीब 09:52 बजे अरनिया सेक्टर में टिमटिमाती लाल लाइट देखी।
उन्होंने कहा कि सतर्क सैनिकों ने टिमटिमाती रोशनी की ओर गोली चलाई, जिसके बाद वह वस्तु पाकिस्तानी सीमा में वापस लौट गई। उन्होंने कहा कि इलाके की तलाशी ली जा रही है लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। जम्मू पुलिस ने रविवार को ड्रोन की आवाजाही पर नजर रखने और हथियारों, मादक पदार्थों की खेप को कश्मीर घाटी पहुंचाने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पिछले महीने जम्मू में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) स्टेशन पर संदिग्ध ड्रोन हमले के बाद जम्मू जिले में ड्रोन की गतिविधियाँ बढ़ी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।