बोले, सरकारी कार्यालयों में लापरवाही नहीं होगी सहन
फतेहाबाद(सच कहूँ न्यूज)। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर और ओमिक्रॉन संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तीव्रता से कार्य कर रहा है। कोविड प्रोटोकॉल के क्रियान्वयन को लेकर गठित टीमें चैकिंग अभियान चलाए हुए हैं। शुक्रवार को जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल ने लघु सचिवालय का निरीक्षण किया और बिना मास्क पहने कार्य कर रहे पांच कर्मचारियों के चालान किए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी को सहयोग करना होगा।
सरकारी कार्यालयों में लापरवाही किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता व अवहेलना करने वालों के मौके पर ही चालान करने के लिए टीमें गठित की गई हैं। डीआरओ प्रमोद चहल ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए प्रशासन सजग व सतर्क है। कोरोना संक्रमण काल में आम जनमानस की भी कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे मेंं जागरूक हो चुका है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के फैलाव की रोकथाम को लेकर सरकार और जिला प्रशासन की ओर से अनेक उपाए किए जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।