North Western Railway : डीआरएम ने रेलवे ट्रैक और कटाव वाले क्षेत्रों की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

Jaipur News
डीआरएम ने रेलवे ट्रैक और कटाव वाले क्षेत्रों की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल (North Western Railway Jaipur Division) पर मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार ने मंडल पर मंडल अधिकारियों के साथ मानसून के मौसम के दौरान रेलवे ट्रैक की मॉनिटरिंग और कटाव वाले क्षेत्रों के बारे में भी चर्चा की। मानसून के समय ट्रेनों में भी लिकेज के कारण पानी आ जाता है और यार्ड में कई स्थानों पर पानी भर जाता है इसको लेकर अभी से पर्याप्त व उचित समाधान किए जाने पर डीआरएम ने दिशा-निर्देश प्रदान किए। Jaipur News

साथ ही मंडल पर यात्री शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए मंडल कार्यालय में यात्री द्वारा की गई शिकायतों का कम से कम समय में निवारण करने के लिए वार रूम स्थापित किया गया है। कृष्ण कुमार मीना वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर के अनुसार जयपुर रेल मंडल पर मानसून सीजन में रेल गाड़ियों के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन के संबंध में आवश्यक कदम उठाए गए हैं। Jaipur News

Team India Captain : रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया को मिले नए टी20 एवं वनडे कप्तान!