Weather Update: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली में तेज़ हवा के साथ बूंदाबांदी, 8 डिग्री तक गिरा तापमान

Weather Update
Weather Update: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली में तेज़ हवा के साथ बूंदाबांदी, 8 डिग्री तक गिरा तापमान

नई दिल्ली/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather News: हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व राजस्थान सहित दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबादी से मौसम खुशगवार हो गया है। वीरवार देर सांय से हो रही बूंदाबादी से अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। उत्तरी पाकिस्तान और आस-पास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बने होने व पंजाब के क्षेत्रों में प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों व दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हुई। Weather Update

बुधवार देर रात्रि को पहले तेज़ आंधी चली। उसके बाद वीरवार अलसुबह से रह-रहकर छिटपुट बूंदाबांदी हुई। तेज़ हवाओं के कारण जहाँ बिजली का ब्लैक आउट रहा वहीं तापमान में गिरावट की वजह से मौसम सुहावना बना रहा। पर दिन होते ही एक बार फिर सूरज की चमक से तप्प्मान में बढ़ोतरी होने लगी। पिछले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय और सिक्किम और उप-हिमालय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हुई। उत्तरपूर्वी बिहार, उत्तरी कोंकण और गोवा, दक्षिणपूर्वी गुजरात, दक्षिण केरल और उत्तरी तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

बिहार, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ, तेलंगाना, झारखंड के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश,आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हुई। खास बात ठंडे प्रदेश हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति रही। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू, ओडिशा, झारखंड और बिहार के जिन इलाकों में बूंदाबांदी नहीं हुई वहां भी गर्मी बनी रही।

भारत मौसम विभाग व निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में छिटपुट बारिश, गरज और धूल भरी आंधी संभव है। मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, पूर्व और उत्तर-पश्चिम राजस्थान, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी के बाद दिन के समय लू की स्थिति संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रहने की संभावना है।

हरियाणा के नारनौल पर मेहरबान मौसम | Weather Update

वैसे तो बुधवार रात्रि को आंधी चलने के बाद हरियाणा-पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। पर भारत मौसम विभाग के वैधशाला में दर्ज़ आंकड़ों के अनुसार नारनौल में 6.0 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी प्रकार पंजाब के अमृतसर में 5.0 ,फाजिल्का में 3 .5,बुध सिंह वाला में 1.0 व फिरोजपुर में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज़ की गई। हालाँकि बारिश महज़ नाममात्र ही हुई है लेकिन इस मौसम बदलाव से तापमान में गिरावट हुई है। वीरवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान सिरसा जिले में 43.8 तो पंजाब के फिरोजपुर में अधिकतम तापमान 41.0 दर्ज़ किया गया।

यह भी पढ़ें:– पटवारखाने में डीसी की रेड, गैर-हाजिर मिले पटवारी