गबन किए गए 2 लाख 90 हजार रुपए किए बरामद
डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। सदर थाना डबवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चालक द्वारा रची गई लूट की साजिश का पदार्फाश करते हुए उसके द्वारा गबन किए गए 2,90,000 रुपए बरामद किए है। सदर थाना डबवाली प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि 08 जनवरी को सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर कि ट्रैक्टर चालक के हाथ पैर बांधकर अबूबशहर के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। Sirsa News
कार्यवाही करते हुए निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश, उप निरीक्षक आनंद प्रभारी पुलिस चौकी चौटाला व मलिक सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित बलकरण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर 06 हनुमानगढ राजस्थान को सामान्य अस्पताल ले जाकर लिखित शिकायत दिए जाने पर ट्रैक्टर मालिक विनोद कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी हनुमानगढ़ से उसके ट्रैक्टर मे लगे हुए जीपीएस की लोकेशन के आधार पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले।
घटना स्थल के नजदीक सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर वारदात के संबंध मे कोई साक्ष्य ना मिलने व हालात संदेहजनक पाए जाने पर थाना प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश व प्रभारी चौकी चौटाला उप निरीक्षक आनंद ने वैज्ञानिक तरीके अपनाते हुए गहनता से तस्दीक की। ट्रैक्टर चालक ने षड्यंत्र के तहत खुद अपने मालिक के पैसे हड़पने के लिए वारदात का झूठा आडंबर रचा, जो ट्रैक्टर चालक बलकरण से 2 लाख 90 हजार रुपए बरामद करके सफलता हासिल की व अपराधी ट्रेक्टर चालक बलकरण सिंह द्वारा रची गई लूट की साजिश का पदार्पाश करते हुए उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 कार्यवाही की गई है। Sirsa News
Haryana News: सीएम ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को दी ये बड़ी सौगात