Fire: सड़क पर दौड़ती लग्जरी कार धूं-धूं कर जल उठी

Fatehabad News
Fatehabad News: भूना। सरसा- चंडीगढ़ स्टेट हाईवे 2 पर खासा पठाना गांव के नजदीक टोयोटा प्राडो कार में लगी हुई आग

चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान | Fatehabad News

भूना (सच कहूँ/ संगीता रानी)। Fatehabad News: सरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे 2 पर भूना शहर से करीब ढाई किलोमीटर दूर खासा पठाना गांव के नजदीक टोयोटा प्राडो कार शनिवार की दोपहर बाद अचानक आग का गोला बन गई। कार अचानक धूं-धूं कर जल उठी तो स्टेट हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन रमेश कुमार वर्मा, फायर आॅपरेटर पवन कुमार व राममेहर सिंह और डाइवर नरेंद्र कुमार आदि कुछ ही मिनट के बाद मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर बाद जिला हिसार के गांव घिराय निवासी राकेश शर्मा अपने बहनोई हिसार वासी राजू शर्मा की टोयोटा प्राडो कार को ड्राइव करते हुए भूना से उकलाना जा रहा था। लेकिन जैसे ही वह शहर से ढाई किलोमीटर दूर पहुंचा तो खासा पठाना गांव के नजदीक चलती कार में वायरिंग शॉर्ट होने के कारण अचानक आग लग गई। चालक राकेश शर्मा ने रफ्तार को काबू करके तुरंत छलांग लगा दी। इसलिए आगजनी की घटना में वह बाल- बाल बच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। कार के मालिक राजू शर्मा ने बताया कि यह कार पंजाब से 40 लाख में कुछ दिनों पहले ही खरीदकर लाए थे। इस संबंध में एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके स्टेट हाईवे से कबाड़ हो चुकी कार को क्रेन की मदद से उठा लिया है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– अबोहर में बीकानेर के फल विक्रेता की दुर्घटना में मौत