लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल/रघबीर सिंह) पुलिस ने स्थानीय फोकल प्वाइंट फेज-6 में एक ट्रक में खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान उपरांत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरजीत सिंह उर्फ जीतू पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव चौधरी वाला (जिला तरनतारन) ट्रक नम्बर एचपी 12 सी 2729 में हिमाचल के बद्दी से गत्ता लोडकर लुधियाना के फोकल प्वाइंट फेज 6 स्थित एक गोदाम में अनलोड करने के लिए आया था।
यह भी पढ़ें:– सीबीआई ने सब्सिडी की राशि देने की एवज में 5 लाख रुपये रिश्वत लेता बागवानी अधिकारी अरेस्ट
मंगलवार देर रात जब गुरजीत व एक और ड्राईवर मनप्रीत सिंह सड़क पर ट्रक्क में गत्ता उतार रहे थे। इस दौरान एक यू.पी. नंबर की गाड़ी आई, जिसमें 4 युवक सवार थे, के साथ रास्ता देने को लेकर गुरजीत व मनप्रीत के साथ बहस हो गई। जिसके बाद कार सवार युवक दोनों से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद ड्राईवर गुरजीत जिसने नशा किया हुआ था, वह अपने गाड़ी में जाकर सो गया। सुबह जब ट्रक में से बाहर न आने पर ज्यों ही मनप्रीत उसे उठाने गया तो गुरजीत ट्रक में मृतक हालत में पड़ा था, जिसके सिर में से खून बह रहा था व मुंंह से झाग निकल रही थी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना थाना फोकल प्वार्इंट को दी, जहां के थाना इंचार्ज इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व क्षेत्र में पूछताछ की। एसीपी जसवीर सिंह गिल ने बताया कि ट्रक ड्राईवर का शव मिला है व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राईवर की मौत के कारणों संबंधी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।