- ट्रैफिक के नए नियम गलती पर होगी गाड़ी सीज
- नियम तोड़ने पर पुलिस वालों का भी होगा चालान
नई दिल्ली। देश भर में सड़क सुरक्षा को बनाए रखने के लिए (Traffic Rules Change) परिवहन विभाग ने टैÑफिक नियमों को लेकर नए नियम जारी किए हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले लोग सुरक्षित रह सकें। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। यह नए नियम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाए गए हैं जिससे कोई भी रोड एक्सीडेंट में मारा ना जाए। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने पुलिसकर्मियों को टैÑफिक नियमों का उलंघन करने वाले लोगों के चालान काटने का आदेश जारी किया है।
पुलिस वालों पर भी कसा शिकंजा | Traffic Rules Change:
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर लोगों को यह शिकायत रहती थी कि पुलिस बेफिजूल में उनके चालान काट रही है। परंतु किसी भी पुलिस वाले का चालान क्यों नहीं काटा जाता।
लेकिन अब ऐसा कतई नहीं होगा। नए नियमों के मुताबिक टैÑफिक नियमों का उलंघन करने वालों का चालान जरूर काटा जाएगा, चाहे वह पुलिस वाला ही क्यों न हो। क्योंकि लागू किए जाने वाले सभी नियम सभी के लिए समान हैं। पर कई जगह पर पुलिस वाले खुद सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ऐसे में देश की आम जनता नियमों का पालन कैसे करेगी। पुलिस वालों की इस मनमानी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने टैÑफिक नियमों को लेकर पुलिस कर्मियों को कहा है कि ये नियम उन पर भी लागू होंगे। कोई भी अपनी मनमानी नहीं कर सकेगा।
ताकि न धोए कोई अपनी जिंदगी से हाथ | Traffic Rules Change:
दूसरी तरफ सरकार द्वारा जारी नए नियम चालान की बात को कम और बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए ज्यादा बनाए गए हैं। अगर टैÑफिक नियमों का सभी लोग पालन करेंगे तो देश भर में सड़क हादसे कम हो जाएंगे और लोग अपनी जिंदगी से हाथ नहीं धो पाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।