मढ़ाना के ग्रामीणों ने जताया रोष, जलघर में हुए एकत्रित Heatwave
भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Heatwave: जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पानी की खपत भी बढ़ती जा रही है। भिवानी जिला के गांव मंढ़ाणा के ग्रामीणों ने पिछले 25 दिनों से पानी की समस्या से परेशान होकर गांव के जलघर के बाहर एकत्रित होकर पानी की समस्या को लेकर रोष प्रदर्शन किया तथा जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेताया कि समय रहते उनकी समस्या का हल करें। Heatwave
ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में गांव मंढ़ाणा के जलघर के बाहर एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन में महिलाएं खाली घड़ों के साथ रोष प्रदर्शित कर रही थी। महिलाओं ने बताया कि पिछले 25 दिनों से उनके गांव में पानी की समस्या है। उन्हें मजबूत टैंकरों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। गांव के निवासी सोमदत्त शास्त्री व महिलाओं ने बताया कि वे बार-बार पानी की कमी को लेकर पब्लिक हैल्थ के एसडीओ व अन्य अधिकारियों को कह चुके हंै। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यहां की मोटरों को ठीक नहीं करवा रहे।
यहां 25-25 हार्सपॉवर की दो मोटरें है, जिनमें से एक खराब पड़ी है। महिलाओं ने बताया कि वे घर का सारा कार्य पानी की उपलब्धता के आधार पर करती है। बच्चें व बहुएं उनसे पानी की मांग करती है, परन्तु जनस्वास्थ्य विभाग पानी देने में नाकामयाब है। इसीलिए आज उन्हे मजबूरन रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्या को प्रशासन स्तर पर जल्द नहीं सुलझाया जाता तो वे रोड़ जाम करेंगे व उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देंगे।
रोहतक में लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के गेट पर दिया धरना | Heatwave
रोहतक। रोहतक की एकता कॉलोनी व प्रीत विहार के लोगों ने बिजली व पानी किल्लत की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के गेट पर धरना भी दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्हें पीने तक का पानी नसीब नहीं हो रहा। लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके एरिया में पानी की समस्या समाधान कर दिया जाएगा। प्रीत विहार निवासी गिरधारी लाल ने कहा कि उनकी कॉलोनी में पिछले करीब 10 दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा।
इतनी गर्मी में पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। कॉलोनी निवासी समंद्र देवी ने बताया कि पिछले करीब 3 माह से पीने के पानी की समस्या चल रही है। जिसके कारण उन्हें पीने का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। वहीं बिजली के कट भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी में बिजली के कट लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जगजीवनपुरा में पानी की किल्लत, लोगों में रोष | Heatwave
फतेहाबाद। भीषण गर्मी और नौतपा के बीच फतेहाबाद शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। दो दिनों से अशोक नगर में पानी ना आने से महोल्लावासी परेशान रहे। फतेहाबाद के जगजीवनपुरा में भी पानी की सप्लाई ना होने के कारण कॉलोनीवासी बेहद परेशान है। गर्मी के दिनों में हर घर में पानी की लागत बढ़ जाती है, लेकिन लोगों का कहना है कि पानी की सप्लाई ना होने के कारण लोगों को पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लोगों ने सरकार व जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। लोगों की शिकायत है कि जगजीवनपुरा में लिमिट से ज्यादा गृह एवं भवन निर्माण के कार्य चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– जीवन में वही सफल, जो लक्ष्य के प्रति सतत कार्यरत